बिहार सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु ‘सौर चलित शिक्षा रथ’ योजना शुरू की है। इन रथों को सौर ऊर्जा से संचालित किया गया है और इनमें डिजिटल क्लासरूम, प्रोजेक्टर, लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधाएं हैं। शिक्षा रथ सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न पंचायतों में जाकर बच्चों को गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान की शिक्षा देते हैं। ये पहल खासकर उन गांवों में चलाई जा रही है जहां विद्यालय या शिक्षक की कमी है। हर रथ में प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्त किए गए हैं और स्थानीय लोग इस पहल का स्वागत कर रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि 2026 तक राज्य के हर जिले में ऐसे रथ तैनात किए जाएं।