उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए 50 नए ‘आदर्श बालिका विद्यालयों’ की शुरुआत की है। इन विद्यालयों में विज्ञान, गणित, तकनीकी शिक्षा और खेल की विशेष सुविधाएं होंगी। हर विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम, लाइब्रेरी, लैब और छात्रावास की व्यवस्था की गई है। प्राथमिकता उन क्षेत्रों को दी गई है जहां बालिका शिक्षा में पिछड़ापन है। सरकार का लक्ष्य 2027 तक ऐसे 500 विद्यालय खोलने का है ताकि बालिका शिक्षा को राज्य में सशक्त किया जा सके।